बेकाबू कोरोना: देश में महामारी की रफ्तार बढ़ाने लगी दहशत, 24 घंटे में आए 90 हजार नए मामले

महामारी की वजह से देश में वो हो रहा है जो नहीं होना चाहिए. दहशत हर दिन अपनी रफ्तार बढ़ा रही है. कई राज्यों में लॉकडाउन लगाने की स्थिति आ गई है. कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. साथ ही कोरोना के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस फिर हाहाकार मचाने लगा है.

केंद्र और राज्य सरकारें रोजाना तेजी के साथ बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को गिन रही हैं. मौजूदा समय में जो हालात बयां कर रहे हैं उससे अब एक बार फिर देश बंदिशों के मुहाने पर आ खड़ा हुआ है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना ने तेजी के साथ रफ्तार पकड़ ली है. देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है. दुनिया भर में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने कोहराम मचा रखा है.

भारत सरकार ने भी इसकी गंभीरता की पुष्टि करते हुए जो आंकड़े जारी किए हैं वो डराने वाले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 90,858 नए मामले दर्ज किए गए और 325 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है. पिछली बार 10 जून को 91,849 नए मामले आए थे. नए एक्टिव केस का आंकड़ा 71,381 तक पहुंच गया है. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 19,152 है. वहीं,अब तक के कुल मामलों की बात करें तो देश में 3.51 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

इनमें 4.82 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मरीज यानी इलाज करवा रहे लोगों की संख्या 2.75 लाख से ज्यादा है, जबकि 3.43 करोड़ लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड, केरल, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में संक्रमण बेहद उच्च स्तर पर हो रहा है. कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज फिलहाल बंद कर दिए गए हैं. सरकारों की ओर से नई नई गाइडलाइन जारी की जा रही हैं.

मुख्य समाचार

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

Topics

More

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles