जारी युद्ध में यूक्रेन का दावा: छह दिन में मार गिराए 6 हजार रूसी सैनिक

रूस और यूक्रेन के बीच की जंग खतरनाक मोड़ पर आ गई है. यूक्रेन के खरसन शहर को रूस ने चारों ओर से घेर लिया है. खरसन के मेयर ने बताया कि, खरसन शहर की सीमाओं पर रूसी सैनिक तैनात हो गए हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि, यूक्रेन की सेना ने छह दिन में छह हजार से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है.

वहीं खारकीव में एयरट्रूपर्स उतारने के बाद रूसी सेना ने हमले तेज कर दिए हैं. अस्पताल पर हमले के बाद खारकीव से एक और बड़े धमाके की खबरे सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि, इस हमले में 21 लोगों की मौत हो गई, वहीं 112 लोग घायल हुए हैं.

दूसरी ओर कीव पर कब्जे को लेकर छिड़ी जंग में यूक्रेन से बड़ी संख्या में पलायन हो रहा है. राजधानी कीव से सामने आईं ट्रेनों में भीड़ की तस्वीर डराने वाली हैं. इस बीच सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक करीब सात लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़कर पड़ोसी देशों में रहने लगे हैं.