राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद से पूरे शहर में तनाव का माहोल बना हुआ है. बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा का समर्थन करने के मामले में कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हत्या हो गयी.
आपको बता दें कि कन्हैयालाल के दो बेटे हैं. मीडिया को कन्हैयालाल के परिजोने ने बताया कि कन्हैया के 8 साल के मासूम बच्चे ने अनजाने में एक पोस्ट कुछ वॉट्सऐप ग्रुप में फॉरवर्ड किया था. जब ये पोस्ट कट्टरपंथियों ने देखा तो वो कन्हैयालाल के जान दुश्मन बन गए. उसके बाद से कट्टरपंथी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. फिर मंगलवार को दो लोगों ने कथित तौर पर धारदार हथियार से टेलर को मौत के घाट उतार दिया.
उसके बाद अब कन्हैयालाल के बेटे ने कहा है कि पिता को पोस्ट के बारे में कुछ पता नहीं था. मीडिया से बातचीत में मासूम बेटे ने अपने पिता की हत्या करने वालों के एनकाउंटर की मांग की है. बेटे का कहना है कि उन्हें फांसी की सजा दी जाए.