महिला पायलट की सूझबूझ से टकराने से बचे दो विमान, एयरपोर्ट पर एक ही रनवे पर आ गए थे विस्तारा के विमान

एक महिला पायलट की सूझबूझ से दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की चूक से विस्तारा एयरलाइंस के दो विमान एक ही रनवे पर आ गए थे। हालांकि महिला पायलट ने समझदारी दिखाते हुए अपना विमान रोक लिया। इससे दोनों विमान टकराने से बच गए। दोनों विमानों में कुल 300 यात्री सवार थे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही जिम्मेदार एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को काम से हटा दिया गया है।

विस्तारा की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट संख्या वीटीआई926 रनवे नंबर 29एल पर लैंड हुई थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने फ्लाइट को रनवे 29आर से होते हुए पार्किंग में जाने का सिग्नल दिया था। इस विमान की महिला पायलट सोनू गिल (45) आगे बढ़ रही थीं। इसी दौरान एटीसी अधिकारी ने दिल्ली-बागडोगरा फ्लाइट संख्या यूके725 को रनवे 29आर से उड़ान भरने की मंजूरी दे दी। विमान उड़ान भरने ही वाला था कि पायलट सोनू गिल की उस पर नजर पड़ी।उन्होंने तत्काल एटीसी को अलर्ट किया।

जब एटीसी अधिकारी ने दिल्ली-बागडोगरा विमान को उड़ान भरने से रोका तो दोनों विमानों के बीच दूरी मात्र 1.8 किमी रह गई थी। जरा सी भी और देर होती तो दोनों विमानों के बीच जोरदार टक्कर हो सकती थी।

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles