ताजा हलचल

दो माह का एरियर भी मिलेगा: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दी सौगात, बढ़ाया 3% महंगाई भत्ता

Advertisement

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद आज मोदी सरकार ने अपने केंद्रीय कर्मचारियों को खुश करते हुए 3% महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. राजधानी नई दिल्ली में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने 3 प्रतिशत कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है. वहीं जनवरी और फरवरी 2022 का एरियर भी मिलेगा.

बता दें कि नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2022 से लागू होगा. गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 31% डीए मिलता है. इसे 3% बढ़ाकर 34% किया गया है. इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. महंगाई भत्ता सैलरी का एक हिस्सा होता है.

यह कर्मचारी के बेसिक सैलरी का एक निश्चित परसेंट होता है. देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है. इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है. रिटायर्ड कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिलता है.

Exit mobile version