देश

भीषण कार हादसे में एएसआई समेत दो की मौत, पांच घायल

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में शुक्रवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में एक एएसआई भी शामिल हैं। घटना पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर ग्रामीण इलाके की है। 

पुलिस ने बताया कि दीघा-खड़गपुर रोड पर बेनापुर रेलवे गेट के पास एक तेज रफ्तार कार ने एएसआई को टक्कर मार दी। इसके बाद कार भी चार की दुकान से टकरा गई। जिसमें खड़गपुर ग्रामीण पुलिस स्टेशन के एएसआई रामानंद डे और खड़गपुर शहर के व्यापारी जहांगीर शेख की मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार, बेनापुर रेलवे गेट के पास अपनी पुलिस वैन से उतरकर नीचे खड़े हुए थे। तभी एक तेज गति से आ रही लग्जरी कार ने उन्हें टक्कर मार दी और एएसआई को टक्कर मारने के बाद कार रेलवे गेट के सिग्नल पोस्ट और एक चाय की दुकान से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस को कार से घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जहांगीर शेख और एएसआई रामानंद डे को मृत घोषित कर दिया गया। 

Exit mobile version