ताजा हलचल

ट्विटर बन गया यूट्यूब, अब यूजर्स पोस्ट कर सकते है 8 जीबी साइज तक के वीडियो

0
सांकेतिक फोटो

ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथों में आने के बाद से इसमें एक के बाद एक कई फैसले लिए जा रहे हैं. ट्विटर में अब कई नए-नए फीचर्स मिलने लगे हैं. अब मस्क ने नया एलान करते हुए जानकारी दी है कि यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर अब दो घंटे तक या 8जीबी की साइज वाला वीडियो पोस्ट कर सकते हैं. हालांकि, ये सभी के लिए नहीं है.

एलन मस्क ने गुरुवार रात ये जानकारी दी कि ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स अब 2 घंटे तक लंबे या 8जीबी साइज तक के वीडियोज पोस्ट प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं. यानी लगभग एक पूरी मूवी को यहां पोस्ट किया जा सकता है. ये जानकारी मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक नॉन ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर केवल 140 सेकेंड तक यानी 2 मिनट 20 सेकेंड तक ही लिमिट वाला वीडियोज को प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं. ट्विटर के इस नए फीचर से अब ये यूट्यूब की तरह हो जाएगा, जहां लंबे ड्यूरेशन वाले वीडियोज पोस्ट किए जा सकते हैं. हालांकि, यूट्यूब की लिमिट 256जीबी तक या 12 घंटे तक की है. फिर भी ट्विटर एक अलग तरह का फॉर्मेट वाला प्लेटफॉर्म है.

यूट्यूब की तरह यहां भी यूजर्स को पैसे कमाने का मौका देने का प्लान मस्क का हो सकता है. मस्‍क की मंशा यूट्यूब को टक्‍कर देने या यूं कहें ऐप को सुपरऐप बनाने की है. जाहिर है कि इस नए विकल्‍प से लोगों को पैसा कमाने का मौका मिल सकता है, जैसा कि अभी यूट्यूब के साथ यूजर कर रहे हैं. क्योंकि, अगर ट्विटर यूजर काफी पॉपुलर होंगे तो वे अपने वीडियो में विज्ञापन ले सकेंगे.

लोगों की कमाई होने लगेगी तो ज्यादा यूजर्स वीडियो डालने के लिए ट्विटर की पेड सर्विस लेंगे और मस्‍क को फायदा पहुंचेगा. ऐसे में ये नया फीचर कमाई की रणनीति का हिस्सा हो सकता है.

1 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू बैज के लिए सब्सक्रिप्शन पेश किया था. पहले प्लेटफॉर्म पर ब्लू बैज नोटेबल लोगों को फ्री में दिया जाता था. अब इसके लिए हर महीने 8 डॉलर और सालाना 84 डॉलर देना होता है.

भारतीय यूजर्स इसे मोबाइल के लिए हर महीने 650 रुपये और वेबसाइट के लिए हर महीने 900 रुपये देकर सब्सक्राइब कर सकते हैं. ये सब्सक्राइबर्स अपने ट्वीट्स को पोस्ट किए जाने के 30 मिनट के भीतर 5 बार एडिट कर सकते हैं.

साथ ही लंबे ड्यूरेशन वाले वीडियोज पोस्ट कर सकते हैं, इन सब्सक्राइबर्स को 50 प्रतिशत तक कम विज्ञापन भी दिखाई देते हैं और कई नए फीचर्स का इन्हें अर्ली एक्सेस भी मिलता है. इनके पोस्ट को कंपनी ऊपर भी रखती है.









NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version