ताजा हलचल

दुनिया के सबसे अमीर शख्स का हुआ ट्विटर: एलन मस्क ने कैसे खरीदा ट्विटर? यहाँ जाने सब कुछ

Advertisement

कई दिनों से जारी ट्विटर की बिक्री की चर्चाओं पर सोमवार को आखिरकार विराम लग गया. अब इसे दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने खरीद लिया है. मस्क ने इसे 44 अरब डॉलर (3 लाख 37 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा) में खरीद लिया है.

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है, ‘मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है…’

एलन मस्क ने ऐसे खरीदा ट्विटर

कई दिनों से ही मस्क इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने ट्विटर खरीदने के लिए ओपन ऑफर दिया था. इसके साथ ही इस महीने की शुरुआत में मस्क ने ट्विटर में 9.2 परसेंट की हिस्सेदारी खरीदी थी.इसके बाद कंपनी ने उन्होंने बोर्ड में शामिल करने का फैसला किया था. मस्क ने उस वक्त बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया था. इसके लिए बाद उन्होंने कंपनी को खरीदने के लिए 54.20 प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया था. जिसके बाद कंपनी ने सोमवार को इस डील को फाइनल कर लिया. और ट्विटर को मस्क के नाम किया.

Exit mobile version