ताजा हलचल

टीटी ने दिया चलती ट्रैन से फौजी को धक्का, पैर कट कर हुआ अलग

0

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है। यह घटना बरेली जंक्शन पर डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही 20503 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की है जहां डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के रवाना होते समय कोच नंबर बी-8 में चढ़ रहे फौजी को टीटी ने धक्का मार दिया।
धक्का लगने के कारण फौजी प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में गिर गया। जिस वजह से ट्रेन से फौजी का एक पैर कट गया और दूसरा कुचल गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही अन्य फौजियों ने दूसरे टीटी को पिटान शुरू कर दिया। जिसके बाद घायल फौजी को एमएच में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि बलिया के रहने वाले सोनू (25) राजपूत बटालियन जयपुर में तैनात है। वह बरेली से दिल्ली जा रहा था। हालांकि सुबह 9.15 पर बरेली स्टेशन, प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर ट्रेन आकर रुकी थी।

ट्रैन के रुकते ही फौजी पानी की बोतल लेने के लिए स्टेशन पर उतरा था। 9.20 बजे जैसे ही ट्रेन चली वैसे ही फौजी सोनू कोच में चढ़ने लगा। आरोप है कि कोच में मौजूद टीटी उपेंद्र बोरो ने उसे धक्का मार दिया। इससे फौजी का संतुलन बिगड़ा और वह गिर गया।

इससे फौजी का एक पैर कट गया और दूसरा बुरी तरह कुचल गया। इसकी सूचना मिलते ही अन्य फौजी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन में मौजूद लोगों ने धक्का मारने वाले टीटी के साथी की जमकर पिटाई की जबकि धक्का मारने वाला टीटी मोबाइल स्विच ऑफ करके भाग निकला है।

इस घटना की सूचना मिलते ही सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तंवर, एमसीओ लेफ्टिनेंट कर्नल अजय मौके पर पहुंच गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version