उत्‍तराखंड

ट्रक ने गाड़ी को मारी टक्कर, लक्सर की एसडीएम घायल और चालक की मौत

Advertisement

सड़क हादसे में एसडीएम घायल हो गईं और उनके चालक की मौत हो गई. मंगलवार को एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया हरिद्वार से लक्सर आ रही थीं. इसी बीच, लक्सर-रुड़की मार्ग पर स्थित सोलानी पुल पर सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी परखच्चे के उड़ गए तथा चालक गोविंद राम निवासी झबीरन की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर लक्सर कोतवाली व मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बाद में डीएम विनय शंकर पांडे और एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत भी मौके पर पहुंच गए. गंभीर रूप से घायल एसडीएम को रुड़की में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

Exit mobile version