ताजा हलचल

भारत माता के महान सपूत भगत सिंह के जन्मदिवस पर ऋषिकेश नगर निगम परिसर में दी गयी श्रद्धांजलि

0
फोटो साभार : दैनिक जागरण

अमर शहीद सरदार भगत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेसजनों ने ऋषिकेश नगर निगम परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि “शहीद भगत सिंह ने ही देश के नौजवानों में ऊर्जा का ऐसा गुबार भरा कि विदेशी हुकूमत को इनसे डर लगने लगा. हाथ जोड़कर निवेदन करने की जगह लोहे से लोहा लेने की आग के साथ आजादी की लड़ाई में कूदने वाले भगत सिंह की दिलेरी की कहानियां आज भी हमारे अंदर देशभक्ति का जोश भरती है. देश के एक नौजवान क्रांतिकारी को अंग्रेजों ने फांसी की सजा दे दी, लेकिन मरने के बाद भी भगत सिंह मरे नहीं वह आज भी हर देशवासी के लिए भगत सिंह एक आदर्श हैं जिनसे हम सबको सीख लेनी चाहिए.”

इस अवसर पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि “जिस देश की आजादी के लिए भगत सिंह ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए. वहीं आज का अन्नदाता सड़कों पर कई महीनों से आंदोलन कर रहा है.”

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस जितेंद्र पाल पाठी, राकेश सेमवाल, प्रिंस सक्सेना, यश अरोड़ा, आदित्य झा, हिमांशु जाटव, इमरान सैफी, बुरहान अली, नीरज चौहान, जगजीत सिंह, अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version