दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से भूकंप आया. ये भूकंप शनिवार, 12 नवंबर 2022 की रात 7 बजकर 57 मिनट पर आया है. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई है.
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकलकर भागने लगे. कंपन से घबराए लोग अपने अपने घरों और ऑफिसों से बाहर खुले जगह पर एकत्रित हो गए.
इसके अलावा, उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और रुद्रप्रयाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. तो वहीं, नेपाल में आज शाम करीब 7 बजकर 57 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया.
भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. इससे पहले शाम 4 बजकर 25 मिनट पर उत्तराखंड में भी भूकंप आया था. रिक्टर पैमाने में 3.4 तीव्रता दर्ज की गई थी.
भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ में भी झटके महसूस हुए हैं.