बड़ी ख़बर: दुकान से टकराया ट्रेलर, तीन की मौत, एक घायल

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के मदनपुर थाना स्थित बरांव चौराहे पर एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर दुकान से टकरा गया। जिस कारण दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जबकि दो घायल हो गए। बता दे कि घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दे कि सुबह करीब पौने आठ बजे सरकारी देसी शराब की दुकान के निकट सेल्समैन अशोक यादव, दुकानदार सुधीर सिंह, पतरु सहित करीब छह लोग अलाव सेंक रहे थे।

जहां बरहज की ओर से आ रही ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गई और बहसुआं गांव निवासी साइकिल सवार पारस पांडेय (50) को टक्कर मार दी। व ट्रेलर उनकी ओर घूम गई और अशोक मद्धेशिया की दुकान से जा टकराई।


जिसमें अलाव सेंक रहे बहसुआं गांव निवासी गौरी गोंड़ (60) सुनील मद्धेशिया (45) ट्रेलर के पहिया के नीचे आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पारस पांडेय की रास्ते में मौत हो गई।

हालांकि हादसे में ड्राइवर भी बुरी तरह से घायल हो गया है। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने घंटों जद्दोजहद के बाद जेसीबी आदि से नीचे दबे लोगों को बाहर निकलवाया।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर एसपी संकल्प शर्मा, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह, रुद्रपुर ध्रुव शुक्ल, सीओ रुद्रपुर पंचम लाल, इंस्पेक्टर मदनपुर मुकेश मिश्र, एकौना बीबी राजभर, बरहज जयशंकर मिश्र, इंस्पेक्टर उमेश कुमार वाजपेयी सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस मौजूद थी।

मुख्य समाचार

चीन ने डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी को किया खारिज, कहा- ‘कभी स्वीकार नहीं करेंगे’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर...

विज्ञापन

Topics

    More

    Related Articles