ताजा हलचल

दुखदः ‘नाचेंगे सारी रात’ फेम पॉप सिंगर ताज का 54 की उम्र में निधन

मशहूर पॉप सिंगर तरसेम सिंह सैनी का 54 साल की उम्र में निधन हो गया. ‘नाचेंगे सारी रात’ फेम सिंगर को ताज के नाम से जाना जाता था।. उन्होंने 29 अप्रैल को अंतिम सांस ली. खबरों के मुताबिक वह हर्निया से पीड़ित थे और लिवर फेल होने के चलते कोमा में चले गए थे, जिसके बाद उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई. सभी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताज की दो साल पहले हर्निया की सर्जरी होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते सर्जरी को टाल दिया गया. इसी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी और वह कोमा में चले गए. इस साल मार्च में वह कोमा से बाहर आए और उनकी सेहत में थोड़ा सुधार भी हुआ. तब परिवार की ओर से 23 मार्च को एक स्टेटमेंट जारी कर लोगों का धन्यवाद भी किया गया था. लेकिन अब एक महीने बाद ही उनका निधन हो गया.

Exit mobile version