उत्‍तराखंड

टोक्यो पैरालिम्पिक्स: उत्तराखंड के मनोज सरकार आज करेंगे विश्व के नंबर वन खिलाड़ी से मुकाबला

इस साल टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक गेम्स में भारतीय खिलाडियों का एक के बाद एक जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया अब तक कुल 10 मेडल्स अपने नाम कर चुकी है. 5 सितंबर तक चलने वाले पैरालंपिक में अभी पांच दिन बाकी हैं. इस दौरान भारत को कम से कम 23 इवेंट्स में मौका मिलेगा.

इसी बीच उत्तराखंड के अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार आज भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. आज रात नौ बजकर 20 मिनट पर विश्व नंबर एक पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत से मनोज सरकार का मुकाबला होगा. अमर उजाला से हुई बातचीत में मनोज ने कहा कि मैच को लेकर घबराहट है, लेकिन मुकाबला कड़ा होगा. इससे पहले प्रमोद भगत ने मनोज को युगांडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में हराया था.मनोज ने यह भी कहा की मुकाबले को लेकर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और पूरे जी-जान से जीतने की कोशिश करूंगा.

Exit mobile version