खुशखबरी

टोक्यो पैरालिम्पिक्स: जयपुर की अवनि ने दुबारा रचा इतिहास, 50 मीटर राइफल स्पर्धा में जीता कांस्य पदक

0

टोक्यो पैरालिंपिक में देश के लिए पहला गोल्ड जीतने वाली जयपुर की अवनि ने 50 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया. इसी तरह वह किसी ओलिंपिक या पैरालिंपिक्स में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

राजस्थान की अवनि लेखरा ने 50 मीटर एयर राइफल में 445.9 का स्कोर किया.स्पर्धा में चीन की सीपी यांग ने 457.9 का स्कोर बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है, जबकि जर्मन की खिलाड़ी ने 457.1 का स्कोर किया और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. तीसरे स्अथान पर भारतीय खिलाडी अवनि रहीं, जिनको कांस्य पदक से नवाजा गया है. इससे पहले अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड जीता था. टोक्यो पैरालंपिक में अवनि का यह दूसरा पदक है.

अवनि के अलावा आज प्रवीण कुमार ने भी देश को मेडल दिलाया. उन्होंने हाईजम्प में नए एशियन रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीता. इसी तरह टोक्यो में जारी पैरालिंपिक में भारत के पदकों की संख्या अब 12 हो गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version