खेल-खिलाड़ी

टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट बीरेंद्र लाकड़ा ने लिया अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास

Advertisement

टोक्यो ओलिंपिक-2020 के पदक विजेता बीरेंद्र लाकड़ा ने हॉकी से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. बीरेंद्र से पहले आज के ही दिन देश के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह ने भी इस खेल को संन्यास लेने का ऐलान किया था. आपको बता दें कि लाकड़ा ने भारतीय टीम के लिए 201 मैच खेले हैं.

लाकड़ा के संन्यास की घोषणा हॉकी इंडिया ने ट्वीटर के माध्यम से की. हॉकी इंडिया (एचआई) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “एक बेहतरीन डिफेंडर और भारत पुरुष हॉकी टीम के मजबूत सदस्य, ओडिशा के स्टार ने भारत की राष्ट्रीय टीम से संन्यास लेने का फैसला किया है. हैप्पी रिटायरमेंट बीरेंद्र लाकड़ा.”

लाकड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और भारत की जर्सी पहनने से ज्यादा खुशी और गर्व किसी ने नहीं दिया. अब, मेरे लिए आगे बढ़ने और अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलने की इस महान भावना का अनुभव करने का समय आ गया है. 201 मैच और 11 साल तक खेलने के बाद मैंने भारतीय हॉकी टीम से संन्यास लेने का फैसला किया है. कुछ सबसे शानदार खिलाड़ियों के साथ फिर से ड्रेसिंग रूम साझा नहीं कर पाने का विचार इस समय कल्पना से परे है, लेकिन मैं अपने साथियों को शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे भारतीय हॉकी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं.’

Exit mobile version