ताजा हलचल

गिर जाएगी उद्धव ठाकरे सरकार? आज होगा महाराष्‍ट्र संकट पर ‘आखिरी’ फैसला

Advertisement

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल से मंत्रीपद को हटा दिया है. आदित्य ठाकरे के इस कदम के मायने क्या है कि अब नहीं रहेगी उद्धव ठाकरे सरकार? इस पर आज फैसला हो जायेगा.

दरअसल शिवसेना के विधायक और मंत्री एकनाथ शिंदे और 40 विधायकों के बागी होने से उद्धव सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के 34, 6 निर्दलीय और उद्धव सरकार का समर्थन करने वाले कई निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. शिंदे की मंशा अपने साथ शिवसेना के और विधायकों को जोड़ने की है, जो मुंबई में हैं ताकि वह दो तिहाई का आंकड़ा पार कर सकें.

फिलहाल शिंदे के खेमे में 40 विधायक हैं. वहीं, बीजेपी+ के पास 113 हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं और यहां पर बहुमत का आंकड़ा 145 है. शिंदे को लेकर बीजेपी को अगर 41 विधायकों का समर्थन मिल जाता है तो उसके पास 154 का आंकड़ा हो जाएगा, जो बहुमत को पार कर जाएगा.

Exit mobile version