आज फिर से उत्तराखंड के 5 जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक यहां बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है. चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को अगले दो दिन सतर्कता बरतने की सलाह दी. आज उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली , बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश या फिर गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड जाने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान बारिश से बचने के पर्याप्त इंतजाम करने की सलाह दी गई है.