उत्‍तराखंड

मानसून सत्र का तीसरा दिन आज, पेश किये जाएंगे कई विधेयक

उत्तराखंड में चल रहे 5 दिवसीय विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. इसी उपलक्ष में आज भी सदन में कई विधेयक पेश किए जाएंगे. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सदन में छह विधेयक पेश किए गए थे . जिसमें उत्तराखंड माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक, उत्तराखंड फल पौधशाला (विनियमन) विधेयक, उत्तराखंड नगर निकाय एवं प्राधिकरण विशेष प्राविधान संशोधन विधेयक, आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, डीआईटी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पेश किए गए.

वहीं सत्र के दूसरे दिन 10 विधेयक अधिनियम बन गए हैं. जिसमें उत्तराखंड विनियोग अधिनियम, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश नगर निगम संशोधन अधिनियम-1959, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश नगर निगम संशोधन अधिनियम-1916, इक्फाई विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम, उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन अधिनियम, उत्तराखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा अधिनियम, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, सूरजमल विश्वविद्यालय अधिनियम, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय अधिनियम, देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय अधिनियम बने.

Exit mobile version