ताजा हलचल

आज पीएम मोदी करेंगे स्‍वच्‍छ भारत मिशन 2.0 की लॉन्चिंग, AMRUT के दूसरे फेज की भी होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार यानी आज दो बड़े अभियानों को लॉन्च करने वाले हैं. इन अभियानों को शहरों को कचरामुक्त बनाने और उन्हें जल सुरक्षा प्रदान करने के मकसद से तयार किया गया है. इसकी शुरुआज आज नई दिल्‍ली स्थित डाक्‍टर अंबेडेकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में की जाएगी. इसकी जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी.

बता दें कि आज जिन योजनाओं की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे उसकी एक और खास बात ये भी है कि सरकार इसके तहत देश में करीब 2.68 करोड़ स्‍वच्‍छ पानी के कनेक्‍शन लगाएगी जिसके तहत लोगों को साफ पानी मिल सकेगा. इसके तहत करीब 500 शहरों में 2.64 करोड़ सीवर कनेक्‍शन भी दिए जाएंगे. इसके करीब 10.5 करोड़ लोगों को फायदा होगा.

Exit mobile version