प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे ‘भारतीय अंतरिक्ष संघ’ (आईएसपीए) की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में शनिवार को कहा गया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी स्पेस इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गजों से भी वर्चुअली बात करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि ” ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए आईएसपीए की स्थापना की गई है. यह हमें अंतरिक्ष के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में मदद करेगा. हम तकनीकी रूप से बेहतर होंगे और आत्मनिर्भर होंगे.”
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा है- ’11 अक्तूबर को सुबह 11 बजे मैं भारतीय अंतरिक्ष संघ के लांचिंग कार्यक्रम में शामिल होऊंगा. मुझे इस क्षेत्र के प्रमुख लोगों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला है. अंतरिक्ष और नवाचार में रूचि रखने वालों को यह कार्यक्रम जरूर देखना चाहिए.’
पीएमओ ने बताया कि आईएसपीए के संस्थापक सदस्यों में लार्सन एंड टुब्रो, नेल्को, वनवेब, भारती एयरटेल, मैपमाय इंडिया, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज व अनंत टेक्नोलॉजी शामिल हैं.