चौथी पुण्यतिथि आज: लोकप्रिय नेता और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर देश ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज चौथी पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजघाट स्थित उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस मौके पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अटल जी को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को नमन कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को शिखर पर ले जाने वाले युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को हो गया था.

अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में ही पहली बार भाजपा केंद्र की सत्ता पर काबिज हुई थी. 90 के दशक में वह पार्टी का मुख्य चेहरा बनकर उभरे और केंद्र में पहली बार भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी.

प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान देश में उदारीकरण को बढ़ावा मिला और बुनियादी ढांचे तथा विकास को गति मिली. अटल बिहारी वाजपेयी जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे. वह 1968 से 1973 तक जनसंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे.

1952 में वो पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े, लेकिन हार गए. इसके बाद 1957 में यूपी के बलरामपुर सीट से जनसंघ प्रत्याशी के रूप में उन्होंने विजयी हासिल की. इमरजेंसी के बाद आई मोरारजी देसाई की सरकार में 1977 से 1979 तक वे विदेश मंत्री रहे. वर्ष 1980 में जनता पार्टी से अलग होकर उन्होंने भाटिया जनता पार्टी की स्थापना में मदद की और बाद 6 अप्रैल 1980 को बनी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी बने.

जिसके बाद वह दो बार राज्यसभा के लिए भी चुने गए. वर्ष 1996 में पहली बार अटल बिहारी देश के प्रधानमंत्री बने लेकिन बहुमत न होने के चलते उनकी सरकार मात्र 13 दिनों के बाद गिर गई. जिसके बाद वर्ष 1998 में वे दोबारा पीएम बने, लेकिन, 13 महीने बाद 1999 की शुरुआत में उनके नेतृत्व वाली सरकार दोबारा गिर गई.

चुनाव हुए और 1999 में ही उनके नेतृत्व में 13 दलों की गठबंधन सरकार बनी, जिसने सफलतापूर्वक पांच साल का कार्यकाल पूरा किया, जो अपना कार्यकाल पूरा करने वाली पहली गैर कांग्रेसी सरकार थी. साल 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में लहर के बाद भी भाजपा सत्ता से बाहर हो गई. चुनाव में भाजपा का निराशाजनक प्रदर्शन अटल बिहारी वाजपेयी के लिए बड़ा धक्का था. उसके बाद धीरे-धीरे अटल जी सक्रिय राजनीति से दूर होते चले गए.

मुख्य समाचार

देहरादून: अब हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद बिखेरेंगे अपनी चमक, सभी विभाग खरीदेंगे उत्पाद

देहरादून| उत्तराखण्ड सरकार के अधीन सभी विभाग और कार्यालयों...

दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा का स्तर तेजी के...

राशिफल 30-10-2024: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष: आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा. नौकरी...

Topics

More

    राशिफल 30-10-2024: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष: आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा. नौकरी...

    ईवीएम को लेकर कांग्रेस के आरोपों को ईसीआई ने किया खारिज, हर आपत्ति का दिया जवाब

    इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी से जुड़े कांग्रेस के...

    दिवाली से पहले देशभर के कई धार्मिक स्थलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

    देशभर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल,...

    Related Articles