ताजा हलचल

उत्तर प्रदेश की सियासत का अहम दिन आज : पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आज होंगे सपा में शामिल

आज उत्तर प्रदेश की सियासत का अहम दिन है. आज सपा कार्यालय में भाजपा से इस्तीफा देने वाले मंत्री व विधायक सपा की सदस्यता लेंगे.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है कि वह 14 को ऐतिहासिक कदम उठाएंगे. माना जा रहा है कि वह अपने साथ आने वाले कुछ अन्य विधायकों का नाम भी आज को उजागर करेंगे.

भाजपा के सहयोगी अपना दल के विधायक चौधरी अमर सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार भी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे. बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी पार्टी को गठबंधन में शामिल करते हुए बुलंदशहर की अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र से केके शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है.

Exit mobile version