ताजा हलचल

कोरोना जंग में टीकाकरण को गति देने के लिए, आज से चलेगा ‘हर घर दस्तक’ अभियान

0

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार को तेज करने के लिए आज से ‘हर घर दस्तक’ महाअभियान शुरू करने जा रही है. धन्तेरस पर शुरू किए जा रहे इस अभियान में उन जिलों पर फोकस किया जाएगा जहां टीकाकरण की गति बहुत धीमी रही है.या जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं ली है या दूसरी खुराक लेने नहीं पहुंचे हैं, उनका पूर्ण रूप से टीकाकरण किया जायेगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी मेडिकल टीम की होगी.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश दौरे से लौटने पर यानि कल टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद होंगे.

आपको बता दें कि देश में 13 राज्यों के 48 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना टीकाकरण की पहली डोज 50 फीसद तक नहीं पहुंच पाई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना टीकाकरण में जो जिले पीछे छूट गए हैं, उनमें दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी जिले में 48.2 प्रतिशत, हरियाणा के नूह में 23.5 फीसद, बिहार के अररिया में 49.6 फीसद और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 47.5 फीसद को ही पहली डोज मिल सकी है. इसके साथ ही झारखंड के नौ जिले पाकुड़, पश्चिमी सिंहभूम, साहेबगंज, गढ़वा, लातेहार, देवघर, गिरिडीह, गोड्डा और गुमला में भी 50 फीसद से कम टीकाकरण हुआ है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version