शरीर और दिमाग को रखना है फिट तो बस रोज करें ये 5 काम

एक हेल्दी बॉडी के लिए ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी फिट रहने की जरूरत है. अपनी लाइफस्टाइल में ये 5 बातें अपनाकर आप खुद को पूरी तरह सेहतमंद रख सकते हैं.

हेल्दी डाइट- स्वस्थ रहने के लिए सबसे जरूरी हेल्दी डाइट लेना है. एक दिन में कम से कम तीन सेहतमंद और पौष्टिक खाना खाएं. डिनर हमेशा हल्का करें. अपने खाने में खूब सारे फल, सब्जियां, साबुत अनाज, हेल्दी फैट और प्रोटीन से भरपूर चीजें शामिल करें.

अच्छी नींद– सेहतमंद शरीर के लिए अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी है. जो लोग रात में ठीक से नहीं सो पाते हैं वो अक्सर किसी ना किसी बीमारी से परेशान रहते हैं. अच्छी नींद का असर शरीर और दिमाग दोनों पर पड़ता है और इससे बीमार पड़ने की संभावना भी कम हो जाती है. अगर आपको ठीक से नींद नहीं आती है तो रात में कॉफी पीने और देर तक जागने से बचें.

तनाव से दूर रहें– तनाव लेने से वजन बढ़ने से लेकर कई तरह की मानसिक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. तनाव दूर करने के लिए आप एक्सरसाइज कर सकते हैं या फिर वॉक पर जा सकते हैं. ब्रीदिंग एक्सरसाइज और मेडीटेशन से भी तनाव कम करने में मदद मिलती है.


एक्सरसाइज– हेल्दी और फिट रहने के लिए सबसे जरूरी चीज एक्सरसाइज करना है. स्टडीज में भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि जो लोग हफ्ते में तीन बार से ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं वो अच्छी और सेहतमंद जिंदगी जीते हैं. इसके लिए आप डांस, योग, एरोबिक्स और रनिंग भी कर सकते हैं.

मानसिक सेहत पर दें ध्यान– शरीर के साथ-साथ आपको अपने मानसिक सेहत पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए. आप मानसिक रूप से जितना ज्यादा स्वस्थ रहेंगे, शारीरिक रूप से उतने ही फिट रहेंगे. अपनी भावनाओं पर आपका अच्छा नियंत्रण होना जरूरी है.

मुख्य समाचार

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

More

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: 9,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, 5,000 उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs)...

    Related Articles