पश्चिम बंगाल से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बता दे कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता मुकुल रॉय के बेटे शुभ्राग्शु ने दावा किया है कि उनके पिता लापता हो गए हैं।
शुभ्राग्शु के मुताबिक, दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने के बाद से मुकुल रॉय का पता नहीं चल पा रहा है। टिकट के मुताबिक, कोलकाता से दिल्ली की इस फ्लाइट को सोमवार रात लगभग 9 बजे दिल्ली पहुंचनी थी। हालांकि, इसके बाद से मुकुल रॉय से संपर्क नहीं हो पाया है।
बता दे कि टीएमसी नेता शुभ्राग्शु ने कहा, अभी तक मेरा अपने पिता से संपर्क नहीं हो पाया है। उनका कुछ पता नहीं चला है।
मुकुल रॉय के करीबी सहयोगियों ने बताया कि उन्हें सोमवार शाम को दिल्ली जाने वाली उड़ान में सवार होना था। उनके एक करीबी सहयोगी ने कहा, अभी तक हमें यह पता है कि उन्हें रात करीब नौ बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं है।
हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ पत्रकारों ने मुकुल रॉय को रात को ही एयरपोर्ट पर देखा गया था। कई अन्य पत्रकारों का भी कहना है कि मुकुल रॉय दिल्ली में ही हैं।
दूसरी तरफ, शुभ्राग्शु के हवाले से कहा जा रहा है कि उनकी अपने पिता मुकुल रॉय से कहासुनी हुई थी जिसके बाद वह दिल्ली चले गए।
पहले टीएमसी में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले मुकुल रॉय पार्टी नेतृत्व से मतभेदों के बाद 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था।
मुकुल रॉय ने बीजेपी के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन वह नतीजों की घोषणा के बाद टीएमसी में लौट आए थे।