तीरथ सरकार ने गैरसैण कमिश्नरी को किया खत्म, दून में नाइट कर्फ्यू लगाने समेत कई फैसलों पर लगी मुहर

शुक्रवार को उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कई फैसले बदले गए । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पहले हरिद्वार में देवस्थानम के 51 मंदिरों को बोर्ड से मुक्त किया उसके बाद शाम होते-होते बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगा दी ।

उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में जनहित में तमाम फैसले लिए। कैबिनेट के बड़े फैसलों में गैरसैंण कमिश्नरी बनाने के निर्णय को कैबिनेट ने किया स्थगित इसके अलावा देहरादून नगर निगम में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा, देहरादून जनपद के चकराता कालसी को छोड़कर हरिद्वार, नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र नगर पालिका हल्द्वानी में कक्षा 1 से 12 कक्षा तक स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

इसके अलावा तीरथ सरकार ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी, 2 लड़कियो के जन्म होने पर महालक्ष्मी किट का लाभ दिया जाएगा, 1 किट की कीमत साढ़े 3 हजार रुपये होगी। कोविड 19 के चलते कुंभ में होने वाली खरीद के लिए प्रोक्यूमेंट रूल में छूट की सीमा 6 माह ओर बढ़ाई गयी।

ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण या जीर्णोद्धार का होगा काम, हर ग्राम पंचायत में बनेगा पंचायत भवन , 3 साल में हर ग्राम पंचायत में बनेगा भवन, 25 प्रतिशत धन पंचायतों के स्त्रोत से वहन होगा, 2338 ग्राम पंचायतों में भवन बनेगा। राज्य में प्लास्टिक पार्क बनेगा, केंद्र और राज्य मिकलर बनाएगा पार्क, 40 हेक्टयर पर बनेगा प्लास्टिक पार्क, जमीन हस्तांरण में स्टाम्प शुल्क नही लिया जाएगा,


सितारगंज में बनेगा प्लास्टिक पार्क, उधोग विभाग से सिडकुल को जमीन ट्रासंफर होगी। आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने जन्मदिन पर काफी आक्रामक अंदाज में दिखाई दिए । तीरथ सिंह रावत के तेवरों को लेकर आज राजधानी देहरादून के सियासी गलियारों में चर्चा भी शुरू हो गई है ।

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles