एक नज़र इधर भी

भारत में जल्द लॉन्च होंगी तीन दमदार बाइक्स, मिलेगा ट्विन सिलेंडर इंजन

0

भारतीय बाजार में जल्द ही तीन नई बाइक्स को लॉन्च किया जा सकता है। इन बाइक्स में कंपनियों की ओर से ट्विन सिलेंडर इंजन दिए जा सकते हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से किस बाइक को लाया जा सकता है।

यामाहा की ओर से एमटी-03 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को जल्द ही भारत में भी लाया जा सकता है। इस बाइक में कंपनी की ओर से 321 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 42 बीएचपी और 29.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

अप्रिलिया की ओर से भी आरएस 440 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इसमें भी एलईडी लाइट्स, बड़ी विंडस्क्रीन, क्लिप ऑन हैंडल, स्प्लिट सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यामाहा की ओर से वाईजेडआरएफ3 को भी भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। इस बाइक में भी कंपनी की ओर से 321 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 42 बीएचपी और 29.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस बाइक को फुली फेयर्ड बाइक के तौर पर ऑफर किया जाएगा। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version