ताजा हलचल

अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपति लाइव टीवी पर लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन! जानिए कौन है वो तीन राष्ट्रपति

आखिरकार अब वह समय आ गया है जब कोरोना वैक्सीन की पहुंच लोगों तक होगी. ब्रिटेन में अगले कुछ दिनों में आम लोगों को वैक्सीन मिलने लगेगी. दिग्गज कंपनी फाइजर की वैक्सीन को UK की सरकार ने इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. इसी कड़ी में अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपतियों ने यह फैसला किया है कि वे कैमरे के सामने कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे.


दरअसल, फाइजर समेत कुछ कंपनियों ने भले ही कोरोना वैक्सीन की सफलता के दावे कर दिए हैं और वे जल्द ही आम लोगों तक पहुंच जाएगी. लेकिन दुनियाभर के कई देशों में लोगों के मन में कोरोना वैक्सीन को लेकर डर बना हुआ है.

इसी डर को दूर करने के लिए अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन ने एक साथ इस वैक्सीन को लेने का फैसला किया है.
अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपति लाइव टीवी पर लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन!

Exit mobile version