देशभर में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब तक यह कुल 12 राज्यों में तेजी से फैल चुका है. जिसमे महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54 संक्रमित मिले हैं. वहीं,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज चार और नए संक्रमितों के मिलने से मरीज की कुल संख्या 26 हो गई, वहीं तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, गुजरात में 9, केरल में 15, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन मिला है. जिसके बाद से देश में अब ओमिक्रॉन के कुल मामले 161 हो गए हैं.
दिल्ली के बाद केरल में भी ‘ओमिक्रॉन’ के चार नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 15 हो गई है.