इस बार भारतीय जनता पार्टी अपना 42वां स्थापना दिवस खास तरीके से मनाएगी. पार्टी के सांसद, विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत केसरिया टोपी पहने हुए नजर आएंगे. स्थापना दिवस को लेकर भाजपा नेताओं के साथ कार्यकर्ता पूरे जोश में है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हाईकमान ने स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस संबोधन के अलावा पार्टी ने बड़े स्तर पर ध्वजारोहण करने की तैयारी की है.
बीजेपी के जितने भी मंडल, जिले हैं, हर जगह ध्वजारोहण किया जाएगा. सभी कार्यकर्ता को इसमें हिस्सा लेने के निर्देश दिए गए हैं. इस बार स्थापना दिवस का आकर्षण शोभायात्रा भी रहने वाली है. शोभा यात्रा में छोटे से लेकर बड़ा, हर कार्यकर्ता हिस्सा लेगा, सभी के हाथों में कमल के निशान वाला ध्वज होगा और वे सड़कों पर पार्टी का प्रचार करते हुए जाएंगे. 42 सालों में पहली बार है कि बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर शोभा यात्रा निकाल रही है.
बीजेपी के मुताबिक इस बार उनका स्थापना दिवस इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि वे पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा बनाने जा रहे हैं. इसके तहत 7 से 20 अप्रैल तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, केंद्र की जन कल्याण योजनाओं को समाज के हर तबके तक पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा 12 अप्रैल को पूरे देश में बीजेपी टीकाकरण दिवस मनाएगी, फिर 13 अप्रैल को गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर कार्यक्रम चलेंगे.