ब्रिटेन ने शुक्रवार से पहली स्मार्ट जेल की शुरुआत की. यहां 1700 कैदियों को रखा जा सकता है और साथ में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं भी दी जाएंगी. जिसमें जिम से लेकर टेबल टेनिस तक की सुविधा मौजूद है. यहाँ कैदियों में नशे की लत को दूर करने के लिए ड्रग रिकवरी सेंटर भी होगा. इसके अलावा यहां के कैदियों को कैदी नहीं बल्कि रेसिडेंट यानी रहवासी बुलाया जाएगा.
ब्रिटेन के न्याय सचिव डॉमिनिक रैब का कहना है, यह देश की पहली जेल है जिसमें कैदियों की रिहाई के बाद उन्हें शिक्षा, प्रशिक्षण प्रदान करने और रोजगार दिलाने का मकसद रखा गया है. ब्रिटिश सरकार चाहती थी कि एक अलग तरह की जेल बनाई जाए जो सुरक्षित होने के साथ आधुनिक भी हो. नई जेल इसी योजना का एक उदाहरण है. इस खास तरह की जेल को बनाने का मकसद है कि कैदियों की सजा खत्म होने के बाद उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का एक मकसद दिया जा सके और भविष्य में वो अपराध में लिप्त न हो सकें.
Introducing the UK’s first ‘smart’ prison.
— Ministry of Justice (@MoJGovUK) March 4, 2022
This is a prison fully designed with the latest cutting-edge tech and innovative skills workshops to cut reoffending and protect the public.
Learn more about our latest prison, HMP Five Wells: https://t.co/rKT77IbrTL pic.twitter.com/RhGz9NpLxM