यह है ब्र‍िटेन की पहली स्‍मार्ट जेल, जहां जिम समेत इस तरह की सुविधाएं हैं उपलब्‍ध

ब्र‍िटेन ने शुक्रवार से पहली स्‍मार्ट जेल की शुरुआत की. यहां 1700 कैदियों को रखा जा सकता है और साथ में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं भी दी जाएंगी. जिसमें जिम से लेकर टेबल टेनिस तक की सुविधा मौजूद है. यहाँ कैदियों में नशे की लत को दूर करने के लिए ड्रग रिकवरी सेंटर भी होगा. इसके अलावा यहां के कैदियों को कैदी नहीं बल्कि रेसिडेंट यानी रहवासी बुलाया जाएगा.

ब्रिटेन के न्याय सचिव डॉमिनिक रैब का कहना है, यह देश की पहली जेल है जिसमें कैदियों की रिहाई के बाद उन्हें शिक्षा, प्रशिक्षण प्रदान करने और रोजगार दिलाने का मकसद रखा गया है. ब्र‍िटिश सरकार चाहती थी कि एक अलग तरह की जेल बनाई जाए जो सुरक्ष‍ित होने के साथ आधुनिक भी हो. नई जेल इसी योजना का एक उदाहरण है. इस खास तरह की जेल को बनाने का मकसद है कि कैदियों की सजा खत्‍म होने के बाद उन्‍हें जीवन में आगे बढ़ने का एक मकसद दिया जा सके और भविष्‍य में  वो अपराध में लिप्‍त न हो सकें.

मुख्य समाचार

राशिफल 10-04-2025: क्या कहते आपके आज के सितारे, जानिए

मेष राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है...

विज्ञापन

Topics

More

    राशिफल 10-04-2025: क्या कहते आपके आज के सितारे, जानिए

    मेष राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है...

    Related Articles