उत्‍तराखंड

भूधंसाव के बाद जोशीमठ में फैला चोरों का आतंक, रात के अंधेरे में कई घरों को बनाया शिकार

0
Joshimath Sinking

उत्तराखडं के जोशीमठ में जहां एक ओर आपदा प्रभावित लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इसका लाभ उठाकर चोर घरों में रखा सामान चोरी कर रहे थे।
जोशीमठ में भूधंसाव के चलते प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने नगर पालिका जोशीमठ, गुरुद्वारा जोशीमठ व विभिन्न होटालों में अस्थाई रूप से ठहराया गया था और प्रभावित लोगों से आपदा से क्षतिग्रस्त मकान खाली करवाए गए थे।

बता दे कि 22 फरवरी को रघुवीर सिंह पुत्र स्व. पुष्कर सिंह निवासी निकट माउंट व्यू होटल जोशीमठ ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपने बंद घर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से दो पानी की मोटर, टोंटी व दो गीजर चोरी करने की शिकायत की।

वहीं अरविंद रावत निवासी निकट माउंट व्यू होटल जोशीमठ ने भी पुलिस को ​शिकायती पत्र देकर अपने भाई अजय रावत के बंद घर का ताला तोड़कर एक एलईडी. टीवी वीडियोकान 32 इंच, दो पेट्रो मैक्स सिलिंडर बिजली के तार व स्विच बोर्ड चोरी करने की ​शिकायत जोशीमठ कोतवाली में दर्ज करायी थी।

बता दे कि पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र सिंह डोबाल निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली व प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ के निर्देशन में टीम गठित की। इसकी जांच के बाद गुरुवार को रेकम बहादुर जोशी पुत्र नरबहादुर जोशी व दीपक गिरी पुत्र शोभू गिरी दोनों निवासी ग्राम पूजा गौमुखी वार्ड. राप्ती नेपाल को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपितों के पास से एक एलईडी टीवी, दो पानी की मोटर, दो पेट्रो मैक्स सिलिंडर, दो पानी की टोंटी, 26 बंडल बिजली के तार, दो गुच्छे तांबे के तार बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version