दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी के दो जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं.
इन दोनों जिलों में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन के साथ ही सबसे अधिक एक्टिव केस हैं. साउथ-वेस्ट और साउथ जिले सबसे अधिक कोरोना की मार झेल रहे हैं.
गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ-वेस्ट जिले में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
इस जिले में 740 कंटेनमेंट जोन के साथ ही 6391 एक्टिव केस है.
इसके अलावा साउथ जिले में भी 700 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां 5815 एक्टिव केस है. वहीं, नार्थ-वेस्ट जिले में 5225 एक्टिव केस हैं.