उत्‍तराखंड

गर्मी से परेशान लोगों की पहली पसंद बनें उत्‍तराखंड के ये सात हिल स्‍टेशन, उमड़ी भीड़; रहने की सभी जगहें फुल

Advertisement

मैदान में उछाल भरते पारे से सुकून के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख करने लगे हैं। इसके कारण उत्तराखंड के हिल स्टेशनों पर काफी चहल-पहल है। खासकर वीकएंड पर पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ रही है। हिल स्टेशन और उसके आसपास अधिकतर होटल, रिसार्ट, होम स्टे, गेस्ट हाउस सभी फुल चल रहे हैं। पर्यटक हिल स्टेशन के अलावा आसपास के पर्यटक स्थलों की सैर कर अपनी रुचि के अनुसार एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद उठा रहे हैं। पर्यटकों की अच्छी आमद से स्थानीय व्यापारी भी काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि कोरोना काल के बाद पहली बार इतना अच्छा कारोबार चल रहा है।

झीलों के शहर नैनीताल में भी इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इस वीकएंड पर तो शहर के 80 प्रतिशत होटल फुल रहे। इस दौरान लगभग 25 हजार से अधिक पर्यटक यहां पहुंचे। नैनीताल में पर्यटकों ने चिड़ियाघर, केव गार्डन, बाटनिकल गार्डन, वाटरफाल, स्नोव्यू समेत तमाम पर्यटन स्थलों की सैर की। नैनी झील में नौकायन को लेकर पर्यटकों की भारी भीड़ रही। देर शाम मा लरोड, पंत पार्क समेत बाजारों में पर्यटक चहलकदमी करते नजर आए।

समुद्रतल से 6578 फीट की ऊंचाई पर स्थित पहाड़ों की रानी मसूरी पर्यटकों के पसंदीदा हिल स्टेशनों में से एक है। यहां नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इस वीकएंड पर 30 हजार से अधिक पर्यटक मसूरी पहुंचे हैं। ऐसे में शहर के होटलों से लेकर गलियां तक पैक हैं। पर्यटक कैंप्टी फाल, क्लाउड एंड, जार्ज एवरेस्ट, माल रोड आदि जगहों की सैर पर निकल रहे हैं।

Exit mobile version