आज 31 अगस्त है कुछ ही घंटों बाद सितंबर माह शुरू हो जाएगा. लेकिन 1 सितंबर में होने वाले बदलावों के बारे में जानने हर किसी के लिए जरूरी है. एलपीजी व सीएनजी के दाम रिवाइज होने के साथ ही आधार से जुड़े भी कई नियम बदल जाएंगे. जिनका मिडिल क्लास पर काफी असर पड़ेगा.
आपको बता दें कि आधार कार्ड फ्री अपडेट की अंतिम तारीख भी 1 सितंबर है. इसके अलावा भी कई ऐसे काम हैं. जिनमें माह बदलते ही बदलाव संभव है. आइये जानते हैं क्या होने वाला है बदलाव.
- एलपीजी सिलेंडर रेट रिवाइज
आपको बता दें कि हर माह की 1 तारीख को पेट्रोलियम कंपनीज एलपीजी सिलेंडर के दाम रिवाइज करती हैं. पिछले कई माह से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जबकि कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती हुई है. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार घरेलू सिलेंडर के दामों में अवश्य ही कटौती हो सकती है. हालांकि ये सिर्फ संभावनाएं ही हैं. - सीएनजी-पीएनजी दाम
वहीं जानकारी मिल रही है कि सितंबर से ऑयल मार्केट कंपनियों द्वारा हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी की कीमतें रिवाइज की जाएंगी. यानि में रेट में बदलाव होना तय माना जा रहा है. 1 सितंबर को एटीएफ और सीएनजी-पीएनजी की नई कीमत को पेश किया जा सकता है. - फेक कॅाल पर लगेगी लगाम
1 सितंबर से फेक कॅाल को लेकर ट्राइ सख्त मोड़ में आ गया है. सभी टेलीकॅाम कंपनीज को निर्देशित किया गया है कि जल्द ही फेक कॅाल्स पर लगाम लगाई जाए. इसके लिए ट्राई ने जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीसीएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियों को 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली कमर्शियल मैसेजिंग और टेलीमार्केटिंग कॉल को डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर 30 सितंबर तक शिफ्ट करने के लिए कहा है. ताकि फेक कॅाल बंद हो जाएं… - क्रेडिट कार्ड संबंधी नियम
जानकारी के मुताबकि 1 सितंबर से एचडीएफसी सहित कई बैंक अपनी सर्विस में कुछ बदलाव करने का प्लान कर रहे हैं. जैसे यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट तय किया जा सकता है. इसके अलावा IDFC First Bank की ओर से भी क्रेडिट कार्ड से भुगतान के दिन को 18 से घटाकर 15 दिन कर दिया जाएगा. - आधार कार्ड अपडेट डेडलाइन
आपको बता दें कि आधार को मुफ्त में अपडेट करने की अंतिम तारीख 14 सितंबर ही है. यदि किसी को आधार कार्ड अपडेट कराना है तो 14 सितंबर तक अवश्य करा लें. 14 सितंबर 2024 तक आप आधार कार्ड में नाम, पता और जन्मतिथि को मुफ्त में चेंज कर सकते हैं.