ताजा हलचल

ये आंकड़े बता रहे हैं तेजस्वी यादव को असली बाजीगर, हारकर भी हैं सबसे आगे…

बिहार विधानसभा चुनाव का नतीजा संक्षेप में तो यही है कि नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए को बहुमत मिल है और महागठबंधन सत्ता से दूर रह गया। लेकिन नतीजों के आंकड़ों को खंगालने पर कई दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं।

तेजस्वी यादव अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को भले ही सत्ता तक नहीं पहुंचा पाए, लेकिन उन्होंने वोटों और सीटों के मामले में बीजेपी को पटखनी जरूर दी है। 2015 विधानसभा चुनाव के आंकड़ों से तुलना करने पर और भी रोचक तथ्य मिलते हैं।

तीन चरणों में 243 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए को 225 सीटें हासिल हुईं तो महागठबंधन ने 110 सीटों के साथ कड़ी टक्कर दी।

एनडीए के सहयोगी दलों की बात करें तो बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, वीआईपी और हम को 4-4 सीटें मिली हैं। सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है, जिसे 75 सीटें मिली हैं। कांग्रेस को 19 और वाम दलों को कुल 16 सीटें मिली हैं।

Exit mobile version