बढ़ती साइबर फ्रॉड की घटनाएं लोगों को ठगी का शिकार बनाती जा रही है। हालांकि साइबर फ्रॉड की घटनाओं को देखते हुए सरकार द्वारा कई कानून भी बनाये गए है। इसके बाद भी यह घटनाये आये दिन देखने को मिल जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे फ्रॉड से सावधान रहें।
आपको बता दे कि स्कैमर्स फ्रॉड करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया जाता हैं। कभी बिजली कटौती के नाम पर तो कभी जॉब लगने के नाम पर लोगों को मैसेज किया जाता है। इन मैसेज के साथ एक लिंक भी शेयर किया जाता है। जिस पर आपके द्वारा क्लिक करके ही आपकी कई डिटेल्स हासिल कर ली जाती है। इसका इस्तेमाल करके स्कैमर्स लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं। अगर आपको भी ऐसे मैसेज मिले हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। इसमें पहला मैसेज जॉब को लेकर होता है।
इसमें यूजर को कहा जाता है कि उनका जॉब एप्लीकेशन अप्रूव हो गया है। इसके बाद यूजर को सैलरी भी बताई जाती है। फिर लास्ट में एक लिंक देकर उस पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। ये वॉट्सऐप चैट का लिंक होता है। इससे आपका वॉट्सऐप चैट स्कैमर के साथ ओपन हो जाएगा। फिर वो आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स हासिल कर फ्रॉड को अंजाम देते हैं।
दूसरे तरह के स्कैम में यूजर को बैंक अकाउंट या कार्ड ब्लॉक करने की बात कही जाती है। ऐसे मैसेज में कभी SBI Yono को बैन करने की बात कही जाती है। तो कभी HDFC नेटबैंकिंग ब्लॉक करने की बात कही जाती है। इस पर दिए फिशिंग लिंक पर आप भूल कर भी ना क्लिक करें।
बिजली कटौती का मैसेज भी काफी कॉमन स्कैम है। ऐसे स्कैम में यूजर को कहा जाता है उनके घर की बिजली कटने वाली है। इससे बचने के लिए उनको एक नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जाता है। ये नंबर स्कैमर का होता है और स्कैमर आपसे सारी पर्सनल जानकारी हासिल कर लेता है। इसका इस्तेमाल फाइनेंशियल फ्रॉड करने के लिए किया गया।
इसके अलावा लोन देने के नाम पर भी यूजर के साथ फ्रॉड किया जाता है। पहले तो यूजर को मैसेज किया जाता है कि उनका लोन प्री-अप्रूव्ड हो गया है। जिसको आपने कभी अप्लाई ही नहीं किया। इसके बाद आपको एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। इस पर भी आपसे पर्सनल जानकारी हासिल फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है।
एक नया स्कैम अभी तेजी से चल रहा है। इसमें यूजर को एक मैसेज सेंड कर बताया जाता है कि उनका महंगा गिफ्ट कस्टम विभाग के पास जमा है। इसको प्राप्त करने के लिए कस्टम ड्यूटी पे करने के लिए कहा जाता है। कस्टम ड्यूटी के नाम पर ये फ्रॉड होता है। पैसे देने के बाद स्कैमर्स आपसे बातचीत बंद कर देते है।