उत्तराखंड के मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों में भी तापमान तेजी से बढ़ा है. लगातार बढ़ रहे पारे के बीच मौसम विभाग का कहना है आज भी राहत मिलने के आसार हैं.
आज मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है, जबकि पर्वतीय इलाकों में आज भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की आशंका जताई गई है. प्रदेश में पिछले तीन दिन से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. पहाड़ों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि के कई दौर हो चुके हैं, हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ है और धूप खिल रही है. ठंडी हवाएं चलने से रामगंगा नदी घाटी क्षेत्र, तल्ला जोहार, बेरीनाग तहसील और डीडीहाट तहसील क्षेत्रों में जंगलों में लगी आग भी बुझ गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. हालांकि, मैदानी इलाकों में आसमान साफ रहने का अनुमान है.