सीमांत जनपद उत्तरकाशी में मेरी माटी मेरा देश अभियान भव्य रूप से आयोजित होगा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने नेतृत्व संभाला है।
इस अभियान के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिला फलक स्थापना, पंच प्रण प्रतिज्ञा, अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन, हर घर तिरंगा फहराने जैसे कार्यक्रम आयोजित होने हैं। इसके अलावा मिट्टी यात्रा के तहत हर पंचायत से मिट्टी लेकर कर्तव्यपथ दिल्ली स्थित अमृत वाटिका में पहुंचाई जाएगी।
इस कार्यक्रम को लेकर जिला मुख्यालय में पहले भी बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि देश के प्रति समर्पण एवं बलिदानियों के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करने का यह एक बेहतर सुवसर है, जिसमें सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इसमें जन-प्रतिनिधियों का पूरा सहयोग लेकर इसे जन-अभियान के रूप में संचालित किया जायेगा।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि सीमांत उत्तरकाशी जिला इस अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभाए। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपेक्षा की गई है। अभियान की गतिविधियों को पंचायत की माइक्रो वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाना है। जिसके लिए केन्द्र सरकार हर पंचायत की माइक्रो वेबसाईट बनाई गई है।