सपा में थी चर्चा जाने की: टिकट कटने के बाद योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने कहा, भाजपा में ही रहूंगी

लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से टिकट कटने के बाद योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलें चल रही थी. लेकिन आज स्वाति ने सपा में जाने की अटकलों को लेकर कहा कि मैं पार्टी की ही वजह से हूं, टिकट कटने या न कटने की कोई बात नहीं. जब मुझे टिकट मिला तब भी किसी न किसी का टिकट काटकर ही मिला था. पार्टी ने अगर मुझे टिकट नहीं दिया तो मेरे लिए निश्चित ही कुछ अच्छा सोचा होगा. मुझे पार्टी ने ही बनाया, जो कुछ भी हूं पार्टी की ही वजह से हूं. न मैं नाराज हूं और न ही कहीं जा रही हूं. पार्टी छोड़ने की सोच भी नही सकती. मुझे जो जिम्मेदारी मिलेगी पूरी निष्ठा से पूरा करूंगी. बीजेपी की कार्यकर्ता हूं, आजीवन रहूंगी.

वहीं टिकट कटने के सवाल पर भी स्वाति ने कहा कि मेरी आत्मा है भारतीय जनता पार्टी, मेरे रोम रोम में है भारतीय जनता पार्टी, पार्टी जो भी दायित्व देगी मैं स्वीकार करूंगी, जरूरी नहीं हर समय एक ही व्यक्ति पद पर बना रहे. स्वाति सिंह ने कहा कि मैं 17 साल की थी तब से पार्टी से जुड़ी. केंद्र और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद जो 5 साल जिम्मेदारी दी. भविष्य में भी जो जिम्मेदारी मिलेगी पूरी करेंगे. आधी आबादी का प्रतिनिधित्व आगे भी करूंगी.

उन्होंने कहा कि जब आयी तो महिला मोर्चा में थी, जरूरी नहीं हमेशा बनी रहूं. तब पता भी नहीं था कि विधायक और मंत्री बनूंगी. मेरी आत्मा बीजेपी, एक एक रोएं में बीजेपी, यहीं मरूंगी. बता दें कि मंत्री स्वाति सिंह अपने पति दयाशंकर सिंह से झगड़ा होने के बाद भाजपा हाईकमान ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से राजेश्वर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

मुख्य समाचार

तुर्किए की एक फैक्ट्री में धमाका, ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत

तुर्किए (पूर्व नाम तुर्की/टर्की) की एक फैक्ट्री में धमाका...

Topics

More

    तुर्किए की एक फैक्ट्री में धमाका, ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत

    तुर्किए (पूर्व नाम तुर्की/टर्की) की एक फैक्ट्री में धमाका...

    राशिफल 24-12-2024: आज हनुमान जी करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष-मेष राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद...

    Related Articles