पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सोमवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, बढ़ती कीमतों का एक ही इलाज है कि, जनता को पेट्रोलियम उत्पादों का कम इस्तेमाल करना चाहिए. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और अन्य तेल विपणन कंपनियों की ओर से पेट्रोलियम संरक्षण पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, तेल की बढ़ती कीमतों पर लोग अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी चीज की बढ़ती कीमतों को कम करने का एक ही उपाय है, कि उसका इस्तेमाल ही कम किया जाए।. पेट्रोलियम पदार्थों का कम उपयोग करने से राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी क्योंकि, पेट्रोलियम उप्तादों का आयात अन्य देशों से होता है. दरअसल, पिछले 16 दिनों से तेल उत्पादों की कीमतों में उछाल जारी है. शहर में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.83 रुपये पहुंच गया है.