ताजा हलचल

देश में कोविड मामलों में फिर आई गिरावट, तो मौत के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

देश में कोरोना के मामलो में एक बार फिर गिरावट आई है. ताजा आंकड़ो के मुताबिक़ भारत में आज कोविड-19 के 67084 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 1,241 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 7.90 लाख रह गए हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 1,67,882 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,11,80,751 हो गई है.

यहां संक्रमण से अब तक 5,06,520 लोग दम तोड़ चुके हैं.

Exit mobile version