पिछले दिनों से देश में कोरोना महामारी का कहर कम होता दिखाई दे रहा था कि 24 घंटों में एक बार फिर महामारी ने रफ़्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटो में कोरोना के 22 हजार नए मामले सामने आये है. इस दौरान 318 लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 22 हजार 431 मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं, 24 हजार 602 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं.
बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12 हजार 616 नए मामले सामने आए है. वहीं, 134 लोगों की मौत हो गई. केरल सरकार की चिंता फिर से बढ़ने लगी है.
देशभर में अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 38 लाख 93 हजार तीन लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 3 करोड़ 31 लाख 92 हजार 683 मरीज कोरोना के रिकवर हो चुके हैं. 4 लाख 49 हजार 883 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल देश के अलग-अलग अस्पतालों में 2 लाख 37 हजार 364 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.