ताजा हलचल

रूस-यूक्रेन की जंग में रुसी सेना ने नष्ट किया दुनिया का सबसे बड़ा विमान ‘एएन 225 मरिया’

रूस-यूक्रेन की जंग का आज पांचवा दिन है. लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नही हो पा रहा है. रूस की सेना तेजी से यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला कर रही है. यूक्रेनी सेना भी पीछे ना हटकर जंग में डटकर रूस का सामना कर रही है. लेकिन फिर भी यूक्रेन के लिए यह बेहद मुश्किल दिन है. वहीं यूक्रेन की मदद के लिए यूरोपीय संघ ने हथियार भेजना का फैसला किया.

इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि रूसी हमले से दुनिया के सबसे बड़े विमान एंटोनोव-225 मिरिया को नष्‍ट हो गया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने इसकी जानकारी दी थी. बता दें कि एएन 225 मरिया नाम के इस विमान को यूक्रेन की ही कंपनी ने बनाया था. यह दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान था.

Exit mobile version