10 सितंबर को लॉन्च होगा दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, जाने फीचर्स से लेकर कीमत तक

सस्ता ,टिकाऊ Jio Phone Next बाजार में लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है. इसे गणेश चतुर्थी वाले दिन यानि 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसकी खासियत है कि इसे Jio व Google ने मिलकर तैयार किया है और यह भारत में लॉन्च होने वाला अब तक का सबसे सस्ता 4g स्मार्टफोन होगा.

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यह भारत की नहीं, बल्कि दुनिया का भी सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत या फीचर्स का खुलासा नहीं किया है. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 3,499 रुपये हो सकती है. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि यूजर्स इस स्मार्टफोन के लिए 500 रुपये देकर प्री-बुकिंग कर सकेंगे. कंपनी इसे प्री-बुकिंग के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध कराएगी.

रिपोर्ट मुताबिकयह पता चला है कि स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर एक्सेस मिलेगा. यह भी कंफर्म है कि इसमें यूजर्स को वॉयस असिस्टेंट, ऑटोमेटिक रीड एलोड स्क्रीन टेस्ट और लेंग्वेज ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा स्मार्टफोन में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलेगा. फोन में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी जा सकती है और यह एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित होगा. इसे 2GB + 16GB और 3GB + 32GB स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया जाएगा. फोन में पावर बैकअप के लिए 2,500mAh की बैटरी दी जा सकती है. 

मुख्य समाचार

मानहानि मामला: बीजेपी नेता ने सीएम आतिशी की अपील पर दाखिल किया जवाब

भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली की मुख्यमंत्री...

नैनीताल: गोलीबारी की घटना से दहला हल्दूचौड़, इस वजह से हुआ हंगामा

नैनीताल| हल्दूचौड़ क्षेत्र में गोलीबारी की घटना की सूचना...

Topics

More

    मानहानि मामला: बीजेपी नेता ने सीएम आतिशी की अपील पर दाखिल किया जवाब

    भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली की मुख्यमंत्री...

    तुर्किये में आतंकी हमला, एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के कैम्पस में विस्फोट

    अंकारा| तुर्किये की सरकारी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के...

    Related Articles