Apple iPhone यूजर्स के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज कंपनी iPhone 13 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. Apple कंपनी अपनी नई iPhone 13 सीरीज के साथ-साथ कई प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है. भारतीय समय के अनुसार एप्पल का यह इवेंट आज रात 10.30 बजे शुरू होगा. इस लॉन्च इवेंट को हम कंपनी की वेबसाइट और कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देख सकते है. इस वर्चुअल इवेंट का टाइटल “California Streaming” तय किया गया है.
iphone 13 सीरीज के अलावा कंपनी iphone 13, iphone 13 pro, iphone 13 Pro Max और iphone 13 Mini को लॉन्च कर सकती है.
सूत्रों के मुताबिक इडी फीचर में इस बार काफी बदलाव देखने को मिलेंगी. अब यूजर्स मास्क लगाकर भी फोन को अनलॉक कर सकेंगे. साथ ही फॉग में या फिर धूप में अगर किसी ने चश्मा लगा रखा है तो भी फोन यूजर के चेहरे को पहचान कर फोन को अनलॉक कर देगा. अगर कीमत की बात करें तो iPhone 13 Pro Max को कंपनी 1,099 डॉलर यानि करीब 80,679 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च करेगी. फोन की पहली सेल 24 सितंबर से शुरू की जाएगी.
इसके अलावा एक बेहद मजेदार फीचर यह होगा कि यूजर्स बिना किसी नेटवर्क के किसी को कॉल या मैसेज कर सकेंगे. ये सुविधा इमरजेंसी में बहुत कारगर साबित होगा.इसके साथ साथ कंपनी अपने लॉन्च इवेंट में Apple लेटेस्ट Watch Series 7 को भी लॉन्च करेगी . इस वॉच में छोटे बेजेल्स और एक फ्लैट-किनारे वाले डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. और Apple iPad mini 6 को भी लेटेस्ट फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके आगे के बेजेल्स अल्ट्रा-थिन होंगे. साथ ही पावर बटन वॉल्यूम के बटन की दूसरी तरफ दिया जाएगा. इसका डिस्प्ले 9 इंच हो सकता है. कई रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि कंपनी इसे 30 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है.