ताजा हलचल

दिल्ली-एनसीआर के तापमान में आई गिरावट, मौसम विभाग ने बताया कब तक मिलेगी राहत

0

भीषण गर्मी और लू से परेशान दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कई हिस्सों में आज तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि कल से 3-4 दिन के लिए राहत मिलने की संभावना है. इसके बाद तापमान फिर बढ़ेगा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने सोमवार को कहा कि आज दिल्ली तापमान में कमी आई है. सुबह 11.30 बजे तापमान पहले ही 2-3 डिग्री सेल्सियस गिर चुका है, इसलिए हमारा अनुमान है कि कल की तुलना में आज का तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस कम ही रहेगा.

उन्होंने कहा कि मौसम के लिहाज से इस बार मार्च का महीना असामान्य रहा. पूरे भारत में 122 साल में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. वहीं, अप्रैल महीने में तीसरा उच्चतम तापमान दर्ज किया गया था, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत 122 वर्षों में सबसे गर्म बना हुआ है. मई में पहले 10 दिन अच्छे रहे, इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह इस महीने बहुत असामान्य होगा.

साभार: हिंदुस्तान

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version