भीषण गर्मी और लू से परेशान दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कई हिस्सों में आज तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि कल से 3-4 दिन के लिए राहत मिलने की संभावना है. इसके बाद तापमान फिर बढ़ेगा.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने सोमवार को कहा कि आज दिल्ली तापमान में कमी आई है. सुबह 11.30 बजे तापमान पहले ही 2-3 डिग्री सेल्सियस गिर चुका है, इसलिए हमारा अनुमान है कि कल की तुलना में आज का तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस कम ही रहेगा.
उन्होंने कहा कि मौसम के लिहाज से इस बार मार्च का महीना असामान्य रहा. पूरे भारत में 122 साल में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. वहीं, अप्रैल महीने में तीसरा उच्चतम तापमान दर्ज किया गया था, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत 122 वर्षों में सबसे गर्म बना हुआ है. मई में पहले 10 दिन अच्छे रहे, इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह इस महीने बहुत असामान्य होगा.
Delhi | March was unusual, recorded highest all India temperature in 122 yrs. In April, the 3rd-highest temperature was recorded but NW India continues to be warmest in 122 yrs. In May, first 10 days were good. So, I don't think it'll be very unusual this month: RK Jenamani, IMD pic.twitter.com/QwrGZp6R0p
— ANI (@ANI) May 16, 2022
साभार: हिंदुस्तान